काठ की दोपहिया देख दंग रह गए मोदी



 यहां के बुद्धसेन विश्वकर्मा 55 साल बचपन से ही लकड़ी के खिलौने बनाने का शौख था ...जिसे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,सुन्दर लाल तिवारी विधायक,कई कलेक्टर को भेट किया। उसने अगला संकल्प लिया कि मैं प्रधानमन्त्री को एक लकड़ी का गिफ्ट दूंगा, जिसे बाइक का आकार दे डाला। इसमें तीन माह तक वक्त लगा ।

बुद्धसेन की तमन्ना मोदी के मिलने पर हुई पूर्ण

बैकुंठपुर।
कितनी आई लागत-
 बाइक तैयार करने में 4000 रुपए की लगत लगी । इसे केवल लकड़ी और एरा लाइट से तैयार किया गया। इस दोपहिया वाहन में पूरा पार्ट लकड़ी से तैयार हुआ। जो मजदूरी करने के बाद अतिरिक्त समय में तैयार किया। मोदी के मिलने की ललक ने बाइक का आकार दिया। जिसे दिसम्बर 2016 में बुद्धसेन ने पीएम आवास में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट किया।  प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पन्द्रह मिनट अपने निवास में कलाकार को देते हुए बाइक में लगने वाले समय को पूछा और उसकी पूरी जानकारी ली।  उन्होंने कलाकार से इसकी खासियतें भी जानीं।

--------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव