टॉयलेट नहीं है, हमेशा सांसें अटकी रहती हैं
अम्बिकापुर। स्कूल में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। टॉयलेट तक की उचित सुविधा नहीं है। जिस भवन में स्कूल है, वह कभी भी धराशाई हो सकता है। सांसें अटकी रहती हैं कि कभी क्लास रूम गिर जाए। कई बार हमने इससे संबंधित मांगों को रखा, लेकिन कुछ हुआ ही नहीं। ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर व आसपास के विद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुर बस स्टैण्ड में चक्का जाम कर रोष जताया। बाद में उदयपुर के तहसीलदार डीआर मारगिया मौके पर पहुंचे। सभी को समझाया और हफ्ते भर में सुविधाओं को सुधारने की बात कही।
--------------------------------------------------------------------------------------------
Comments