14 रातों से अकारण घनघनाता है बैंक का अलार्म
अम्बिकापुर में ग्रामीण बैंक से चोर लॉकर काट कर ले गए, लेकिन वहां का अलार्म नहीं बजा यहाँ तक की बैंक के सीसीटीव्ही भी खराब थे, वही दूसरी ओर सेंट्रल बैंक का अलार्म बिना किसी वारदात के बज रहा है और पुलिस बेवजह परेशान हो रही है। वहीं इस समस्सया के विषय में बैंक प्रबंधन ने देर से ही सही लेकिन भोपाल के टीम को बुलाकर अलार्म को ठीक करा लिया है।
चोरी की आशंका को लेकर रोज रात को पहुंचती है पुलिस
अम्बिकापुर ।
क्या है पूरा मामला-
शहर के मध्य स्थित सेन्ट्रल बैंक की एक शाखा में लागातार रोजाना रात में अलार्म बजने से जहां आस पास के लोग परेसान है वही कोतवाली पुलिस के लिए बैंक का यह आलार्म मुसीबत का सबब बना हुआ है, जानकारी के मुताबिक़ सेंट्रल बैंक की इस ब्रांच में अलर्ट के लिए लगाया गया आलार्म पिछले 14 दिनों से रोज रात में अकारण ही बज उठता है, लिहाजा पुलिस के लिए आधी रात को बजता यह अलार्म मुसीबत बना हुआ है, अलार्म बजते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ बैंक में चोरी होने की आशंका से बैंक पंहुच जाती है लेकिन वहाँ पहुचने के बाद पता चलता है की यह अलार्म अकारण ही बज उठा, अलार्म की इस तकनीकी खराबी के लीये बैंक प्रबंधन ने मैकेनिक को भी बुलाया लेकिन वो भी इस अलार्म को नहीं सुधार सके, खऱाब हुए इस अलार्म को सुधरवाने के लिए पुलिस ने जब बैंक मैनेजर से कहा तो बताया गया मध्यप्रदेश से एक्पर्ट ही इस अलार्म को सुधार सकते है।
राजकिशोर केरकेट्टाज्शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक -
इस सम्बन्ध में सेन्ट्रल बैंक के मनेजर ने बताया की हमारी ब्रांच का अलार्म खऱाब हो गया जो खुद-ब-खुद अचानक ही बज उठता था जिससे पुलिस को भी बहोत परेशानी हो रही थी बार बार अकारण ही बैंक में पुलिस को आ कर सारी चीजो की जांच करनी पड़ रही थी, पुलिस द्वारा किये गए इस सहयोग के लिए बैंक प्रबंधन ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया है और उनके कारण हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है,
वर्जन
रात्रि गस्त के दौरान पिछले 14 दिनों से रोज इस बैंक का अलार्म कभी 2 बजे तो कभी 3 बजे रात को बज रहा था, जिससे बार बार बैंक जा कर छानबीन की जा रही थी। हालांकि एक दो दिन के बाद यह समझ आ गया था की यह अलार्म चोरी के कारण नहीं बल्कि तकनीकी खराबी से बजता है लेकिन फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को अपनी जिम्मेदारी रोज पूरी करनी पड़ रही थी जिससे काफी दिक्कतें हो रही थीं।
धरम नारायण तिवारी
सब इन्स्पेक्टर कोतवाली अम्बिकापुर
--------------------------------------------------------------------------------------------
Comments