धमाकेदार होगा मानसून सत्र
तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें य$कीन नहीं।
छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेसी विधायकों ने अपने-अपने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। विधान सभा का ये मानसून सत्र कुल मिलाकर सात दिनों का होगा। इन 7 दिनों में कुल 1199 सवाल सदन के पटल पर रखे जाएंगे। तो वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि इतने सवालों का जवाब कम समय में देना संभव नहीं होगा। लिहाजा सारे सवालों के जवाब विधायकों को लिखित तौर पर दिए जाएंगे। अब देखना तो ये होगा कि सरकार तमाम मुद्दों पर जवाब देने के लिए कितनी तैयार दिखाई दे रही है। इधर विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रमुख विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने विधायक दल की बैठक में तमाम सवालों की सूची तैयार कर ली है। तो वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की ओर से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी अपने सारे सवालों को सिलसिलेवार ढंग से तैयार कर रखा है। उनकी पूरी कोशिश होगी कि सरकार को ज्यादा से ज्यादा घेर सकें। तो वहीं कांग्रेसी विधायक भी राज्य सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बाहर मौसमी बूंदाबांदी या फिर मूसलाधार बारिश हो रही होगी और विधान सभा के भीतर सवालों की बौछार। ऐसे में देखना तो ये होगा कि सरकार और उसके कैबिनेट के मंत्री कैसे इन सवालों से उबर पाते हैं। वैसे एक बात तो तय है कि सरकार ने इन दिनों इतनी सारी गलतियां की हैं कि उसकी तो भद्द पिटनी ही है। संभवत: इसी से बचने के लिए सत्ता पक्ष -विपक्ष को सवालों के लिखित जवाब देने को राजी हुआ है। अब वो अपने मंसूबे में कितना कामयाब होगा ये तो आने वाला समय बताएगा।
Comments