स्वाति ने किया चूर हाथी का गुरूर


उल्टा पड़ा बसपा सुप्रीमो का मायाजाल  स्वाति सिंह ने आवाज उठाकर बिगाड़ दी राजनीति की चाल

मायावती अपने अहंकार पर लगी चोट के बदले के लिए भी जानी जाती हैं। वो सरकार आने के बाद भी मुद्दे को नहीं छोडऩा चाहती। वो और उनके पदचिन्हों पर चलने वाले मिश्रा जी पहले ही सदन में खुलेआम कह चुके हैं कि आगे कुछ हुआ तो पार्टी जिम्मेदार नहीं होगी। धमकी देने की ये अदा और अनर्गल बातों की ये मायागिरी साफ कर रही है कि अपने अपमान से उत्साहित मायावती के हाथी का गुरूर स्वाति सिंह ने तोड़ दिया है।
लखनऊ। स्वाति सिंह ने मायावती को बैकफुट पर धकेल दिया और अपने अपमान से मिले मुद्दे से खुश हो रही मायावती अब परेशान दिख रही हैं जो उनकी प्रेस कॉफ्रेंस में साफ छलका। बीएसपी के हाथी की हवा स्वाति सिंह के तेवरों के आगे निकलती दिखाई दे रही हैं। इस बीच अहम सवाल उस बच्ची का भी था जो इन नारों के बाद व्यथित है।

डरी बेटियों की हो रही काउंसिलिंग-
स्वाति सिंह ने कहा कि वो और उनकी सहेलियां उनकी बेटी की काउंसलिंग के प्रयास कर रही है। वो इस घटना से बहुत परेशान है और स्कूल भी नहीं जा रही। उनके बच्चे डरे हुए हैं। गौरतलब है कि रीता बहुगुणा जोशी के एक बयान के बाद बीएसपी के इन्ही देवीभक्तों ने कांग्रेस नेता के घर में आग लगा दी थी। खबर ये भी है कि इस पूरे मामले के बाद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के अलावा दयाशंकर सिंह के घर के आसपास एक सुरक्षा घेरा बना रखा है।
फेल हो गया माया का दांव-
मायागिरी का एक और नमूना मायवती ने पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद इस मामले में न्याय होगा। ये सिर्फ एक राजनैतिक मुद्दा नहीं है बल्कि मायावती के अहम पर लगी एक चोट भी है। मायावती अपने अहंकार पर लगी चोट के बदले के लिए भी जानी जाती हैं। वो सरकार आने के बाद भी मुद्दे को नहीं छोडऩा चाहती। वो और उनके पदचिन्हों पर चलने वाले मिश्रा जी पहले ही सदन में खुलेआम कह चुके हैं कि आगे कुछ हुआ तो पार्टी जिम्मेदार नहीं होगी। धमकी देने की ये अदा और अनर्गल बातों की ये मायागिरी साफ कर रही है कि अपने अपमान से उत्साहित मायावती के हाथी का गुरूर स्वाति सिंह ने तोड़ दिया है।
क्यों मिल रहा समर्थन-
स्वाति सिंह के साथ समर्थन इसलिए नहीं दिख रहा क्योंकि वो  शेष पृष्ठ 5 पर...
बीजेपी के निष्कासित नेता की पत्नि है बल्कि इसीलिए दिख रहा है क्यूंकि वो सही हैं।  शेष पृष्ठ 5 पर...
 मायावती जैसे कथित दलित नेताओं ने दलितों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी छबि को मजबूत करने और अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए किया है। नसीमुद्दीन के बयान का बचाव कर उन्होंने खुद के लिए इस मुद्दे पर बन रहे, रहे-सहे समर्थन को भी खो दिया है।
माया ने लगाया मिलीभगत का आरोप-
ये अब सब जानते हैं कि नसीमुद्दीन ने कहा था दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करो। इस पर स्वाति सिंह ने सवाल पूछा था कि मायावती बताएं कहां पेश करना है। मायावती ने स्वाति सिंह पर राजनीति का आरोप लगाया तो स्वाति सिंह ने कुछ देर पहले मेरे साथ बातचीत में इन आरोपों को दयाशंकर सिंह की पत्नी ने सिरे से खारिज कर दिया।
मायावती जब प्रेस कांफ्रेंस करने आई तो उम्मीद थी कि वो नसीमुद्दीन सिद्दकी के मसले पर खेद प्रकट करेंगी या उस तरह की बयानबाजी से अपने को दूर कर लेंगी, लेकिन मायावती ने साफ तौर पर नसीमुद्दीन सिद्दिकी का बचाव किया और कहा कि बीएसपी के नारों का गलत मतलब निकाला गया।
मायावती ने आरोप लगाया कि दय़ाशंकर की मां, पत्नी और बेटी के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी निशाना साध रही है। उन्होनें इल्जाम लगाया कि बीजेपी की शह पर ही मां और बेटी को आगे किया गया है ताकि दयाशंकर का केस कमजोर हो सके।
मायावती का शब्दश: बयान -
उन्होंने अपनी बेटी को लेकर जो शिकायत करवाई दयाशंकर के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज करवाती क्योंकि उसने मायावती के खिलाफ बोला। ऐसा करने पर इन दोनों महिलाओं को देश की महिलाएं अपने सिर पर बैठाती। इनकी दोगली मानसिकता साफ झलकती है।

पहले खुद को देवी कहना उसके बाद महिला अस्मिता का आदर्श बना लेना ये सारी बातें मायावती की शख्सियत का हिस्सा रही हैं। मायावती अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की देवी हो सकती हैं, लेकिन वो स्वाति सिंह के लिए देवी नहीं है जो उनके लिए झंडा उठाते हुए अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाती।
स्वाति ने बताया बेटी और मां की लड़ाई-
खास बात यह रही कि जब स्वाति से ये बात पूछी गई कि क्या बीजेपी और आपकी लड़ाई का अलग-अलग होना एक गलत इम्प्रेशन नहीं दे रहा है? उनका जवाब था कि बीजेपी की अपनी राजनैतिक लड़ाई है और मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं। ये मेरी निजी लड़ाई है जो मैं अपनी बेटी और सास के लिए लड़ रही हूं। इसमें मायावती का ये कहना कि मैं राजनीति से प्रेरित हूं, उनकी महिला सम्मान को लेकर कही जानी वाली बातों की पोल खोल देता है।
सियासी पार्टियों के आने से परहेज-
स्वाति ने ये भी कहा कि यदि सभी पार्टियां इस मुद्दे पर एक मत होकर महिला सम्मान के लिए साथ आएं, तो उन्हें कोई परहेज नहीं, लेकिन मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए कोई भी पार्टी आएगी तो वो उन्हें साथ नहीं आने देंगी चाहे वो बीजेपी हो या कोई और पार्टी।
स्वाति सिंह की इन बातों से साफ है कि वो राजनीति से प्रेरित नहीं है, लेकिन ये जरूर है कि उनके मुखर व्यक्तित्व और मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने ने दयाशंकर से पल्ला झाड़ रही बीजेपी को एक नई राह दिखा दी। बीजेपी के निष्कासित नेता की पत्नि है बल्कि इसीलिए दिख रहा है क्यूंकि वो सही हैं।  मायावती जैसे कथित दलित नेताओं ने दलितों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी छबि को मजबूत करने और अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए किया है। नसीमुद्दीन के बयान का बचाव कर उन्होंने खुद के लिए इस मुद्दे पर बन रहे, रहे-सहे समर्थन को भी खो दिया है।
माया ने लगाया मिलीभगत का आरोप-
ये अब सब जानते हैं कि नसीमुद्दीन ने कहा था दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करो। इस पर स्वाति सिंह ने सवाल पूछा था कि मायावती बताएं कहां पेश करना है। मायावती ने स्वाति सिंह पर राजनीति का आरोप लगाया तो स्वाति सिंह ने कुछ देर पहले मेरे साथ बातचीत में इन आरोपों को दयाशंकर सिंह की पत्नी ने सिरे से खारिज कर दिया।
मायावती जब प्रेस कांफ्रेंस करने आई तो उम्मीद थी कि वो नसीमुद्दीन सिद्दकी के मसले पर खेद प्रकट करेंगी या उस तरह की बयानबाजी से अपने को दूर कर लेंगी, लेकिन मायावती ने साफ तौर पर नसीमुद्दीन सिद्दिकी का बचाव किया और कहा कि बीएसपी के नारों का गलत मतलब निकाला गया।
मायावती ने आरोप लगाया कि दय़ाशंकर की मां, पत्नी और बेटी के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी निशाना साध रही है। उन्होनें इल्जाम लगाया कि बीजेपी की शह पर ही मां और बेटी को आगे किया गया है ताकि दयाशंकर का केस कमजोर हो सके।
मायावती का शब्दश: बयान -
उन्होंने अपनी बेटी को लेकर जो शिकायत करवाई दयाशंकर के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज करवाती क्योंकि उसने मायावती के खिलाफ बोला। ऐसा करने पर इन दोनों महिलाओं को देश की महिलाएं अपने सिर पर बैठाती। इनकी दोगली मानसिकता साफ झलकती है।
पहले खुद को देवी कहना उसके बाद महिला अस्मिता का आदर्श बना लेना ये सारी बातें मायावती की शख्सियत का हिस्सा रही हैं। मायावती अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की देवी हो सकती हैं, लेकिन वो स्वाति सिंह के लिए देवी नहीं है जो उनके लिए झंडा उठाते हुए अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाती।
स्वाति ने बताया बेटी और मां की लड़ाई-
खास बात यह रही कि जब स्वाति से ये बात पूछी गई कि क्या बीजेपी और आपकी लड़ाई का अलग-अलग होना एक गलत इम्प्रेशन नहीं दे रहा है? उनका जवाब था कि बीजेपी की अपनी राजनैतिक लड़ाई है और मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं। ये मेरी निजी लड़ाई है जो मैं अपनी बेटी और सास के लिए लड़ रही हूं। इसमें मायावती का ये कहना कि मैं राजनीति से प्रेरित हूं, उनकी महिला सम्मान को लेकर कही जानी वाली बातों की पोल खोल देता है।
सियासी पार्टियों के आने से परहेज-
स्वाति ने ये भी कहा कि यदि सभी पार्टियां इस मुद्दे पर एक मत होकर महिला सम्मान के लिए साथ आएं, तो उन्हें कोई परहेज नहीं, लेकिन मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए कोई भी पार्टी आएगी तो वो उन्हें साथ नहीं आने देंगी चाहे वो बीजेपी हो या कोई और पार्टी।
स्वाति सिंह की इन बातों से साफ है कि वो राजनीति से प्रेरित नहीं है, लेकिन ये जरूर है कि उनके मुखर व्यक्तित्व और मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने ने दयाशंकर से पल्ला झाड़ रही बीजेपी को एक नई राह दिखा दी।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव