72 परिवारों के चेहरे पर खिली मुस्कान-


 कोरबा के 72 परिवारों के चेहरे पर पुलिस ने मुस्कान लाने का काम बखूबी किया है। इसके चलते यहां लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल जिले ममें कुल 76 बच्चों की गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए थे।  इनमें से 72 बच्चों को पुलिस ने ढंूढ निकाला और उनको उनके परिजनों को सौंप दिया गया। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ये भी बताया कि  अभी 4 बच्चों की तलाश जारी है।

बच्चों को सामने पाकर भावुक हुए परिजन, 4 की तलाश अभी भी जारी

कोरबा।
क्या है पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार, बीती 1 जनवरी 2016 से अब तक करीब 76 बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज कराए गए थे।  कोरबा जिले से मानव तस्करी और बच्चों के गुम होने की खबर ने पुलिस और माता-पिता दोनों की चिंता बढ़ा दी थीं, लेकिन अब जब 76 में से 72 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है।  इससे पुलिस में एक अलग ही जोश और खुशी है।
वहीं दूसरी तरफ बाकी बचे गुमशुदा चार बच्चों की तलाश में पुलिस ने हर जगह छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरबा एएसपी तोरकेश्वर पटेल की मानें तो बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल लापता हुए बच्चों की बरामदगी में काफी ईजाफा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव