खेतों में बिखरे मिले नरकंकाल के अवशेष




गमछे के आधार पर शव की शिनाख्त राकेश सिंह के रूप में हुई,पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे


बैकुंठपुर।  जिला मुख्यालय  से 15 किलोमीटर दूर ग्राम जालिया डांड में खेतों के बीच नरकंकाल के टुकड़े बिखरे मिलने का सनसनी मामला सामने आया है।
ग्राम सरपंच मोहर सिंह की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को कब्जे में ले लिया।  पेड़ पर लटके गमछे से मृतक की पहचान राकेश सिंह के रूप में हुई है जो कर्मा के दिन से गायब था।  राकेश सिंह की गुमशुदगी का मामला बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था।  मृतक राकेश सिंह अपने घर से लापता था, जिसकी सूचना घरवालों ने पुलिस में दी थी।
क्या है पूरा मामला-
सोमवार की शाम गांव के लोगों को पता चला कि उनके खेतों में कई स्थानों पर नरकंकाल के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।  यह सुनकर लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।  पुलिस मौके पर पहुंचे नरकंकाल के टुकड़ों को कब्जे लेकर मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुला लिया।
यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का ये फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा।  फिलहाल पंचनामा सहित अन्य की कार्रवाई की जा रही है।
-------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव