किसानों का धान बर्बाद कर रहा भूरा माहो


 जांजगीर। जिले के किसान इन दिनों बेहद परेशान हैं।  इसकी वजह कीडों का फसल को बर्बाद करना है।  इन कीडों का नाम भूरा माहो है। जांजगीर जिले के किसान फसलों में लग रहे भूरा माहो के प्रकोप से खासे परेशान हैं।
विशेषज्ञ नकली कीटनाशकों को ठहरा रहे जिम्मेदार-
 भूरा माहो का प्रकोप इतना ज्यादा है की किसान इस साल धान की आधी पैदावार होने की बात कहते हुए इस नुकसान के लिए नकली कीटनाशक और कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं अधिकारी इसे किसानों की गलती बता रहे हैं, तो कीटनाशक विक्रेता किसान और अधिकारी दोनों को जिम्मेदार मान रहे हैं।
किसानों के मुताबिक इस साल कोई भी कीटनाशक प्रभावी नहीं हो रहा।  किसान कीटनाशक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।  किसान दुकानों पर नकली कीटनाशक बेचे जाने का आरोप लगा रहे है।  खेतों में कीटों के प्रकोप से किसान जितना परेशान है, उससे कहीं ज्यादा परेशान कीटनाशक दवाओं के बेअसर होने से हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव