जांजगीर बना हाईटेक सट्टे का बाजार


 जांजगीर।  जिला क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों का गढ़ बनता जा रहा है।  जिले के तीन बड़े शहरों में रोजाना लाखों का दांव लगाया जाता है।
जानकारों के मुताबिक जिले के सटोरिये इतने हाईटेक हो गए कि उन्हें पकडऩा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
एक सटोरिए ने खुलासा किया है कि एंड्राइड फोन में एक एप लोड करके क्रिकेट सट्टा खेला और खिलाया जा सकता है।  सटोरिए के मुताबिक क्रिकेट सट्टे का पूरा कारोबार आन लाईन हो चूका है, जिसके चलते यह पता लगाना मुश्किल है कि किस जगह से सट्टा खिलाया जा रहा है।
सट्टा कारोबार के हाईटेक होने की जानकारी पुलिस को भी है।  जिले के एडिश्नल एस पी का दावा है की सायबर सेल की मदद से जल्द पुरे नेटवर्क को ख़त्म कर दिया जाएगा।
-------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव