जेएनयू में जलाया गया पीएम मोदी का पुतला



वीडियो वॉयरल होने से मचा बवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर सुर्खियों में है। खबर के अनुसार इस बार जेएनयू में दशहरे वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योग गुरु बाबा रामदेव समेत उनके तमाम साथियों का पुतला जलाया गया है।


कैसे सामने आया मामला-
वायरल वीडियो में जेएनयू के छात्रों के एक वर्ग ने जेएनयू परिसर में प्रसिद्ध सरस्वती ढाबा में रावण के पुतले के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा प्रमुख अमित शाह के पुतले भी जलाए गए हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो की प्रमाणिकता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। इस वायरल वीडियो में मोदी का पुतला जलाने वालों ने विवादित नारेबाजी भी की है। इस वीडियो को एनएसयूआई के नेता सनी धीमन और अनिल मीणा ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है।
इन पुतलों में मोदी और शाह के चेहरों के अलावा योग गुरू रामदेव, साध्वी प्रज्ञा, नाथूराम गोडसे, आसाराम बापू और जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार के चेहरे थे। छात्रों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी जिन पर नारा लिखा था, 'बुराई पर सच्चाई की विजयÓ।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव