हाईटेक हुई जांजगीर की लाठीटेक पुलिस
-जांजगीर की लाठीटेक पुलिस इन दिनों हाईटेक हो चली है। अब आप वहां जाकर नहीं दिखा सकेंगे तैश क्योंकि 18 थानों का काम हो चुका है पेपरलेस। मिनटों में दर्ज होगी एफआईआर और एक बटन दबते ही तैयार मिलेगी उसकी पावती। नए पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शुरू किया है ये कारनामा और दावा करते हैं कि आगे भी जारी रहेगा बिना फुलस्टॉप और कॉमा।
फॉर्म भरना हुई बीते जमाने की बात,अब ऑन लाइन हो चुके जांजगीर पुलिस के 18 थाने
जांजगीर। क्या है पूरा मामला-
जिला पुलिस भी पेपरलेस वर्क के तर्ज पर कार्य करने जा रही है। पेपरलेस वर्क की पहली कड़ी में जिले के सभी 18 थानों को पूरी तरह कम्यूटराइज्ड कर दिया गया है और एफआईआर सहित कई कार्य कंप्यूटर के माध्यम से किए जा रहे हैं। इसके लिए इन सभी थानों में रोजनामचा भी कम्प्यूटर के माध्यम से भरे जा रहे हैं और लोगों को एफआईआर की पावती भी कम्प्यूटर से प्रिंट कर दिया जा रहा है।
जांजगीर के एसपी अजय यादव का मानना है की सभी थानों के कम्प्यूटराइज्ड होने से कार्य जल्दी और आसानी से होंगे। साथ ही वर्षों से कलम घिसने की परिपाटी से निजात मिलेगी।
हर थाने में दो पुलिस वाले रहेंगे एक साथ-
एसपी ने सभी थानों में कम्यूटर से कार्य करने के लिए दो पुलिस वालों को एक साथ रखा है। इनमें एक अनुभवी सीनियर पुलिस अफसर है तो दूसरा कम्यूटर का जानकर नव चयनित आरक्षक है। दो लोगों को एक साथ रखने के पीछे वजह यह है कि पुराने पुलिस कर्मियों को कम्प्यूटर की जानकारी नहीं है तो नव आरक्षकों में अनुभव की कमी है। ऐसे में दोनों के साथ कार्य करने से गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी।
एसपी अजय यादव के मुताबिक आने वाले कुछ सालों के भीतर सभी कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से किए जाएंगे ऐसे में अभी से पहल करना जरूरी है। ताकि आने वाले दिनों में किसी तरह की कठिनाई न हो।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments