नेता की फटकार से नाराज कलेक्टर ने बंद किया काम



 गरियाबंद । जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक सरकारी अधिकारी को नेता की डांट रास नहीं आई और वह काम बंद कर चला गया।
गरियाबंद के खोकसरा में बुधवार को आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने जनता से जुडी कुछ मांगें कलेक्टर के सामने रखीं, जिसे उन्होंने जनता की तकलीफों को देखते हुए तत्काल पूरा करने के लिए कलेक्टर से आग्रह किया।
कलेक्टर ने सचिव की मांगों को दरकिनार कर दिया और शिविर समाप्त होने की घोषणा कर चलती बनी।  यह देखकर सचिव नाराज हो गये और उन्होंने कलेक्टर को जमकर फटकार लगा दी, उन्होंने कहा कि शिविर केवल खानापूर्ति बनकर रह गया है, किसी प्रकार का निराकरण शिविरों में नहीं हो रहा।  गुस्साए सचिव ने अंत में यहां तक कह दिया कि यदि कलेक्टर ने अपना रवैया नहीं बदला तो वे भविष्य में अपने विधानसभा में शिविर का आयोजन नहीं होने देंगे।  इस दौरान शिविर में मौजूद जिले के तमाम अधिकारी और हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण भी देखते रह गए। ---------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव