बिलासपुर में ठेले वालों पर लगेगा जुर्माना



 बिलासपुर । जिले में ठेले वालों के लिए खराब हो सकती है।  यदि ठेले वाले जाम का कारण बने तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।  इस फैसले से रोड पर काम करने वालों में गुस्सा है।
बिलासपुर नगर निगम ने ठेले वालों से जाम लगाने पर वसूली और जप्ती का फरमान जारी किया है।  कोई भी व्यापारी शहर के व्यस्ततम मार्ग पर अपनी दुकानदारी करता पाया जाएगा तो उस पर जुमाना लगाया जाएगा।  इसके अलावा फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर आई कार्ड भी दिया जाएगा।
नगर निगम का एक तरफ फैसला और फुटपाथ व्यापारी संघ का विरोध जो लंबे समय से चला रहा है।  अब देखना यह है कि जब फरमान जारी होता है तो निगम प्रशासन की जीत होती है या फिर फुटपाथ व्यापारी संघ की।  मेयर किशोर राय का कहना है कि जाम लगना ठीक नहीं है, इससे दिक्कत होती है।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव