जांजगीर में होगी 15 हजार किसानों की कुर्की
जिले के 15 हजार 488 किसानों पर जिला सहकारी बैंक का 38 करोड़ रुपए बकाया है। बैंक ने इन किसानों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। अब इनको नोटिस भेजी जा रही है। इसके बाद कभी भी इनकी संपत्ति की कुर्की हो सकती है। ये जानकारी बैंक के जिम्मेदार अफसरों ने दी।
जांजगीर ।
क्या है पूरा मामला-
जिला सहकारी बैंक ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों को खुलकर कर्ज बांटा था। अधिकतर किसानों ने कर्ज जमा कर दिया, लेकिन 15 हजार 488 किसान ऐसे निकले, जिन्होंने कर्ज तो ले लिया, लेकिन उसे वापस नहीं किया। अब बैंक प्रबंधन इन सभी किसानों को डिफॉल्टर की श्रेणी में रखकर इनसे किसी भी कीमत पर कर्ज वसूली करना चाहता है।
कोर्ट जाने की तैयारी में बैंक -
गौरतलब है कि दो साल पहले जिला सहकारी बैंक की 12 शाखाओं की 121 समितियों के माध्यम से जिलेभर के पंजीकृत किसानों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण दिया गया था। अब सरकार ने ब्याज मुक्त कर्ज देने की घोषणा की है। ऐसे में पुराने कर्ज को वसूल कर पाना बैंक प्रबंधन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यही कारण है कि अब बैंक कर्ज वसूली के लिए राजस्व विभाग और न्यायालय का सहारा लेने को मजबूर है।
Comments