कर्रामाड़ में पैर पटक-पटक कर फिर मरी 9 गायें



भ्रष्टाचारियों को नहीं सुनाई दी भूखी गायों की हुंकार
 कांकेर । जिले में कर्रामाड़ की कामधेनु गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार और रविवार को भूखी-प्यासी और 9 गायों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। एक दिन में इतनी गायों की मौत यहां पहले भी हो चुकी है। गायों की मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। तो वहीं जिम्मेदारों ने कान में रूई ठंूस रखी है। उनको इन भूखी गायों की गुहार नहीं सुनाई दी।
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भी बने गवाह-
रविवार को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल गौशाला पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि गायों की मौत के बाद गौशाला प्रबंधन ने गाय के शवों को छिपा दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से गौशाला में भूख के कारण गायों की मौत हो रही है।
दस गायों का चल रहा इलाज-
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जांच दल ने 203 गायों के मरने का खुलासा किया था। कल और आज 9 गायों ने भूख से दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 10 कमजोर और भूखी गायों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
सरकार बोल रही है लगातार झूठ-
इतनी बड़ी तादाद में गायों की मौत पर कृषि मंत्री झूठा बयान दे रहे हैं। उनकी गिनती में अभी तक महज 15 गायें ही मरी हैं। ऐसे में सरकार की नीयत को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।






Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव