धान के खेत में दिखा 10 फीट लंबा अजगर- फ्लायर-
सूरजपुर। जिले के बंशीपुर वन परिक्षेत्र के पोंड़ी गांव मे लगभग 10 फीट के अजगर को देख गांव मे हड़कम्प मच गया। दरअसल पोंड़ी गांव मे दोपहर को धान कटाई कर रही महिला अजगर को देख भाग खड़ी हुई और ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार इतने बड़े अजगर को देख कर सब में कौतुहल था। अजगर निकलने की बात को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन भी किया पर न तो किसी ने फोन रिसीव किया न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। बहरहाल ग्रामीण खुद ही अजगर को जंगल में छोड़ आए।
----------------------------------------------------------------------------------------------
Comments