जल्दी ही होगा युवराज के हाथों में राज
नई दिल्ली । कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के हाथ में अब राज आना तय है। जल्दी ही उनकी कांग्रेस में बतौर अध्यक्ष ताजपोशी होगी। इसकी सारी तैयारियां भीतर ही भीतर हो चुकी है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है। 130 साल पुरानी कांग्रेस में पहली बार वर्किंग कमेटी ने एक सुर से किसी नेता के नाम की सिफारिश की। प्रस्ताव पेश करने वाले पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है, इसलिए उम्मीद है कि अध्यक्ष सोनिया गांधी उचित ध्यान देंगी।
पहली बार वर्किंग कमेटी ने उठाई मांग-
कार्यसमिति ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। ये कदम इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक नेता निजी तौर पर राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग करते रहे हैं। पहली बार वर्किंग कमेटी ने मांग की है। सोनिया 1998 से पार्टी अध्यक्ष हैं। उनकी गैरमौजूदगी में हुई इस बैठक की पहली बार राहुल ने अध्यक्षता की। पार्टी ने बाद में कहा कि राहुल जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। अध्यक्ष तय प्रक्रिया के तहत बनते हैं। वो प्रक्रिया कल भी हो सकती है और अगले साल भी।
सूत्रों ने कहा कि प्रस्ताव आने के बाद राहुल ने भी कहा था कि वे तैयार हैं। अगर किसी को कोई संदेह है तो प्लीज बताएं।
-------------------------------------------------------------------------------
---------------------------
Comments