नए सिलेबस से पढ़ाई, पुराने पैटर्न पर एग्जाम... हे राम!


रायपुर। राज्य में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिये एक मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, छात्रों ने पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी नये सिलेबस के आधार पर की है जबकि, परीक्षा पुराने पैटर्न पर देंगे। छात्र अब सिर्फ विज्ञान विषय में ही प्रैक्टिकल दे पाएंगे। अन्य विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होंगे। अब जो भी सुन रहा है उसके मुंह से यही निकल रहा है कि नए सिलेबस से पढ़ाई और पुराने पर एक्जाम....हे राम!

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में पुराना पैटर्न ही अपनाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि सभी स्कूलों में नए सिलेबस की तैयारी पूरी नहीं हो सकी। इसलिए जब दसवीं का नया सिलेबस राज्य के सभी स्कूलों में एक साथ लागू होगा, तक पैटर्न में बदलाव होगा।
क्या है नया सिलेबस
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल दसवीं का नया सिलेबस लागू किया। सिलेबस के अनुसार, प्रत्येक विषय में प्रैक्टिकल अनिवार्य है। सौ नंबर की परीक्षा को 75 व 25 में अंकों में बांटा गया है, लेकिन, अब बोर्ड परीक्षा में उन्हें सिर्फ साइंस में ही प्रैक्टिकल देने का मौका मिलेगा। अन्य विषयों में पूरे अंक थ्योरी पर ही आधारित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव