गलियों में जमा घुटने तक पानी बना परेशानी



 जांजगीर।  जिले के पोड़ी दल्हा गांव के ग्रामीण गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं।  गांव की सड़कों पर नाली नहीं होने से घरों से निकलते गंदे पानी के साथ तालाब और नहर का पानी गांव की गलियों में बह रहा है।  हालात इतने बदतर हो गए है कि सड़कों पर घुटने से ऊपर पानी बह रहा है और लोग गंदे पानी में आवागमन करने को मजबूर हैं।
खतरे में हैं मिट्टी के मकान- खास बात यह है कि इसी सड़क से गुजर कर बच्चे भी स्कूल जाते हैं।  इस सड़क किनारे कई मिट्टी के घर भी बने हुए हैं, जिनके ढहने का खतरा मंडरा रहा है।
वादे से मुकरा सरपंच नहीं आता झांकने-
 गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव का सरपंच इस वादे पर चुनाव जीता था की वो चुनाव जितने के बाद सबसे पहले पानी निकासी की समस्या को हल करेगा।  अब इन महिलाओं का आरोप है कि चुनाव जितने के बाद सरपंच अपने वादे से मुकर गया।  और अब इन  सड़कों की तरफ सरपंच झांकने भी नहीं आता।  पोड़ी दल्हा इलाके के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी की माने तो पहले जिस रास्ते से पानी की निकासी होती थी वो निजी जमीन थी जिसे अब जमीन मालिक ने बंद कर दिया है।  जिसके चलते पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया और पानी सड़कों से बह कर खेतों में जा रहा है।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अब तहसीलदार से मिल कर समस्या का जल्द समाधान करने का बात कही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------


Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव