अमित शाह का रायपुर दौरा कल


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह  9 नवम्बर को रायपुर पहुंचेंगे। भाजयुमो कार्यकर्ता मोटर सायकिल रैली के माध्यम से उन्हें स्टेट हैंगर से नए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर लेकर आएंगे।  प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जारी बयान में बताया कि तिथि परिवर्तन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिल्ली में आवश्यक बैठक आहूत होने के कारण हुआ है। वे बुधवार को रायपुर में नानाजी देशमुख ग्रंथालय का उद्घाटन करेंगे।  शाम 4 बजे विशेष विमान से अमित शाह स्वामी विवेकानंद विमानतल के स्टेट हैंगर में पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा किया जाएगा।  शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नवनिर्मित दिवंगत नानाजी देशमुख ग्रंथालय का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष 10 नवंबर को सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होंगे।
------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव