स्कूल वैन में लगी आग, बची 13 बच्चों की जान



 शहर से लगे ग्राम कतकालो में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल की चलती हुई वैन मे आग लग गई।   यह स्कूल वैन नवाबांध से बच्चों को लेकर कतकालो में स्थित स्कूल जा रही थी। वैन में सवार 13 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकला गया। इस घटना में आठ बच्चों के स्कूल बैग जल कर खा$क हो गए।
..............................................
 8 छात्रों के बैग जलकर खा$क, मामले की जांच में लगी पुलिस
अम्बिकापुर ।
क्या है पूरा मामला -
गौरतलब है की सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में यह स्कूल स्थित है। और थाना क्षेत्र मे ही यह बड़ी घटना हो गई। हालाकी सभी बच्चे बाल बाल बच गए। वैन चालक की सूझ बूझ से बड़ी घटना टल गई और सभी बच्चे सुरक्षित है। वही आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं लग सका है लेकिन पुलिस मौके पर पंहुच गई है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चलाती हुई वैन में जिस वक्त आग लगी तो वैन के चालक ने से सूझ बूझ दिखाते हुए पहले तो वैन को किनारे में रोका और सबसे पहले आग में फंसे बच्चो को वैन से बाहर निकला। हलाकी वैन में रखे बच्चो के बस्तों में आग पकड़ चुकी थी जिससे बस्तों को जलने से नहीं बचाया जा सका। पर किसी भी बच्चे को कोई हानि नहीं पहुची है चालक ने बड़ी हिम्मत से अपनी जान जोखिम में आग में फंसे एक- एक बच्चे को बाहर निकला और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया और बच्चो को सुरक्षित करने के बाद वैन के चालक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वैन में लगी आग को पानी डाल कर बुझाया। वहीं घटना की सूचना पर एसडीओपी गरिमा डी. उपाध्याय दरिमा थाना स्टाफ मौके पर पहुंच गए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव