आईजी बस्तर और मुख्य सचिव को समन


      
मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई
 रायपुर। सुकमा के आदिवासी युवक सामनाथ बघेल की हत्या के मामले में जेएनयू की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफसर अर्चना प्रसाद समेत 11 लोगों पर स्नढ्ढक्र करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और बस्तर आईजी को समन जारी कर दिया है।
आयोग ने दोनों को 30 नवंबर से पहले निजी रूप से आयोग के सामने हाजिर होकर मीडिया रिपोर्ट्स और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के आरोपों पर सफाई देने को कहा है। 
क्या है पूरा मामला-
मानवाधिकार आयोग के मुताबिक खुद मृतक सामनाथ की पत्नी ने एफआईआर में नंदिनी सुंदर या किसी का भी नाम नहीं लिया।
ऐसे में पुलिस की कार्यवाई संदिग्ध लगती है क्योंकि पूरे मामले में बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी पर आरोप लग रहे हैं, लिहाजा मुख्य सचिव और उनसे ही पूछा जाएगा कि क्यों ना हत्या के मामले में दर्ज स्नढ्ढक्र की जांच सीआईडी या सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।
--------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव