कालेधन पर धोबिया पछाड़
खटर-पटर-
निखट्टू-
संतो.... कहते हैं काला जादू का असर बहुत तेज होता है, और उससे भी ज्यादा तेज असर होता है कालेधन का। अब इसमें एक और लाइन जी में आता है कि जोड़ दिया जाए कि इन दोनों से ज्यादा तेज दिमाग चलता है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। जिन्होंने कालेधन के बिगडै़ल हाथी को ऐसा अंकुश लगाया कि बेचारा जहां था वहीं धड़ाम हो गया। बेचारे धन्नासेठ चार घंटे में ही किसी काम के नहीं बचे। जिस पैसे को कमाने के लिए उन्होंने नजाने कितने कुचक्र रचे, वो प्रधानमंत्री के सुदर्शन चक्र के एक ही वार में तितर-बितर हो गया। कहते हैं न कि सौ सुनार की न एक लुहार की। तो मोदी जी का वॉर तो तगड़ा निकल गया। कालेधन के कुबेरों को दो मिनट में नोटों के ढेरों से उतार कर रद्दी के ढेर पर सवार करवा दिया। पहले जब लोग कहते थे कि मेरा देश बदल रहा है... तो सुनकर बड़ी खुन्नस होती थी, मगर अब जब किसी के मोबाइल पर ये धुन बजती है, तो कसम से सीना चौड़ा होने लगता है। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। बैंकों में जमा हो रही रकम पर इंकम टैक्स वालों की कड़ी नज़र है। जिसके भी खाते में ज्यादा रुपए जमा हुए कि उसको तत्काल कॉल किया जाएगा। तो वहीं लोग तो ये भी कहते फिर रहे हैं कि साहब, और कमाओ.... इनका नाम नरेंद्र मोदी है। एक झटके में ऐसी पटखनी देंगे कि कालाधन धुरियाधाम को पहुंच जाएगा। इसको कहते हैं प्रधानमंत्री मोदी का धोबिया पछाड़.... वो भी बिना किसी की आड़ लिए। अब चीन को उसकी औ$कात दिखाने के लिए जापान के दौरे पर गए हैं। इसको कहते हैं राजनेता जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है। अरे....मेरे भइया...आप दिमाग को ज्यादा मत चलाइए...मुझे कोई पद्श्री नहीं चाहिए। हम जो बोल रहे हैं वो सच बोल रहे हैं इसमें कोई कमी नहीं है....समझ गए न सर.... तो अब हम भी निकल लेते हैं अपने घर....। कल फिर आपसे मुलाकात होगी तब तक के लिए जै....जै।
---------
निखट्टू-
संतो.... कहते हैं काला जादू का असर बहुत तेज होता है, और उससे भी ज्यादा तेज असर होता है कालेधन का। अब इसमें एक और लाइन जी में आता है कि जोड़ दिया जाए कि इन दोनों से ज्यादा तेज दिमाग चलता है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। जिन्होंने कालेधन के बिगडै़ल हाथी को ऐसा अंकुश लगाया कि बेचारा जहां था वहीं धड़ाम हो गया। बेचारे धन्नासेठ चार घंटे में ही किसी काम के नहीं बचे। जिस पैसे को कमाने के लिए उन्होंने नजाने कितने कुचक्र रचे, वो प्रधानमंत्री के सुदर्शन चक्र के एक ही वार में तितर-बितर हो गया। कहते हैं न कि सौ सुनार की न एक लुहार की। तो मोदी जी का वॉर तो तगड़ा निकल गया। कालेधन के कुबेरों को दो मिनट में नोटों के ढेरों से उतार कर रद्दी के ढेर पर सवार करवा दिया। पहले जब लोग कहते थे कि मेरा देश बदल रहा है... तो सुनकर बड़ी खुन्नस होती थी, मगर अब जब किसी के मोबाइल पर ये धुन बजती है, तो कसम से सीना चौड़ा होने लगता है। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। बैंकों में जमा हो रही रकम पर इंकम टैक्स वालों की कड़ी नज़र है। जिसके भी खाते में ज्यादा रुपए जमा हुए कि उसको तत्काल कॉल किया जाएगा। तो वहीं लोग तो ये भी कहते फिर रहे हैं कि साहब, और कमाओ.... इनका नाम नरेंद्र मोदी है। एक झटके में ऐसी पटखनी देंगे कि कालाधन धुरियाधाम को पहुंच जाएगा। इसको कहते हैं प्रधानमंत्री मोदी का धोबिया पछाड़.... वो भी बिना किसी की आड़ लिए। अब चीन को उसकी औ$कात दिखाने के लिए जापान के दौरे पर गए हैं। इसको कहते हैं राजनेता जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है। अरे....मेरे भइया...आप दिमाग को ज्यादा मत चलाइए...मुझे कोई पद्श्री नहीं चाहिए। हम जो बोल रहे हैं वो सच बोल रहे हैं इसमें कोई कमी नहीं है....समझ गए न सर.... तो अब हम भी निकल लेते हैं अपने घर....। कल फिर आपसे मुलाकात होगी तब तक के लिए जै....जै।
---------
Comments