छापे की खबर से गुढियारी में सन्नाटा







दुकान बंद कर भागे व्यापारी, बाजार में फैली अफरातफरी

रायपुर। गुरुवार को दोपहर में अचानक किसी ने गुढियारी बाजार में आयकर के छापे की अफवाह फैला दी। इसके चलते वहां की अधिकांश दुकानें बंद कर दुकानदार फरार हो गए। बाद में जब इसकी वजह तलाशी गई तो ये महज एक अफवाह निकली।

क्या है पूरा मामला-
नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर गुढिय़ारी के कुछ दुकानदारों ने दबी जुबान से बताया कि उनको अचानक ही किसी ने खबर दी कि बाजार में छापा पडऩे वाला है। बस फिर क्या देखते ही देखते पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया।
40 से ज्यादा दुकानों पर लटके ताले-
नोट बंदी  के बाद से सख्त हुई सरकार के रुख को देखते हुए तमाम व्यापारी सकते में हैं। कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। इसका नजारा भी आज बाजार में देखने को मिला। दुकानदारों का कहना है कि कोई भी अब खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है। वैसे भी यहां की अधिकांश दुकानें डूमरतराई जा चुकी हैं। जो बची हंै उनसे लगभग 40 से ज्यादा दुकानों पर भी इस अफवाह के चलते ताला लटक गया।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव