बिना लड़ाई पस्त होगा पाक




पाकिस्तान लगातार भारत की पीठ पीछे वार पर वार किए जाता रहा है और पूरा देश उसको समझाता रहा। उसने हमारी समझाइश को हमारी कमजोरी समझ लिया। इसके बाद देश के रणनीतिकारों ने अब पाकिस्तान के लिए एक ऐसी घातक योजना बना डाली कि बिना गोली और बम के ही पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। वो उपाय है पाकिस्तान का पानी रोक कर उसको रेगिस्तान बनाने की। सिंधु जल समझौते के तहत भारत की छह नदियों का पानी पाकिस्तान को दिया जाता है। यदि हम उस पानी को रोक कर अपने देश में प्रयोग करें तो हमारी 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि की अच्छी तरह सिंचाई हो सकती है। इसके अलावा उस पानी से 20 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली पैदा की जा सकती है। हर माह पाकिस्तान हमारे देश का 5 हजार करोड़ का पानी पी रहा है। उसके बावजूद भी हमारा ही खून बहाने पर आमादा है। ऐसे में अब एक ओर तो उसका पानी बंद करना और दूसरी ओर उसको आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की रणनीति बनाई गई है। ऐसा होने पर एक ओर जहां वो विश्व बिरादरी से पूरी तरह कट जाएगा। वहीं उसको मिलने वाली तमाम सुविधाएं भी बंद हो जाएंगी। उसका हिमायती चीन भी उससे कन्नी काट चुका है। चीन का कहना है कि ये भारत और पाकिस्तान का आपसी मुद्दा है। लिहाजा दोनों राष्ट्र इसको बातचीत के माध्यम से हल कर सकते हैं। रूस पहले ही पाकिस्तान से तौबा कर लिया है। बाकी बचे देश भी उसकी ओर देखना नहीं चाहते। उरी हमले के बाद से पाकिस्तान एकदम से अकेला पड़ गया है। अलबत्ता उसकी अकड़ अब भी पहले जैसी है। गुरुवार की रात को उसके आसमान में उसके एफ-16 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भी भरी थी। तो इसको उसने रुटीन एक्सरसाइज बताया। जब कि नेशनल हाइवे के ट्रैफिक को डायवर्ट कर उसपर इनको उतारा गया था। भारत ने आज फ्रांस से 36 राफेल विमानों का सौदा कर लिया है। ये विमान भारत को तीन सालों में मिल जाएंगे। इनके आने से हमारी वायुसेना की ताकत में अभूतपूर्व ईजाफा होगा, मगर तीन साल का समय भी काफी होता है। वैसे भी भारत की मंशा पाकिस्तान को बिना किसी गोली बम के ही खत्म करने की दिखाई दे रही है। ऐसा करना भी निहायत जरूरी है,क्योंकि समझौते आपसी विश्वास पर चलते हैं। ये बात पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान विश्वास करने लायक नहीं है। ऐसे में समझौते का कोई औचित्य नहीं है। जब किसी चीज का औचित्य ही न हो तो उसको बंद कर देना ही श्रेयस्कर होता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव